रायपुर,
वर्तमान समय मे बढ़ रहे पेट्रोल डीजल ईंधन के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण मोदी सरकार की आम जनता विरोधी सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री कोको पाधि के आहवान पर रायपुर जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के निर्देशानुसर रायपुर पश्चिम विधानसभा के युवा नेता रोशन खान और अरमान खान के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया । छ .ग युवा कांग्रेस ने शहर के कई अलग पेट्रोलपंप पर आते जाते लोगो को मिठाई खिला कर पेट्रोल- डीज़ल पर अनोखे रूप में प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस युवा नेता रोशन खान ने कहा कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता को दीवाली मनाने लायक नहीं छोड़ा है। इस दीवाली में उत्साह केवल कुछ पूंजीपतियों और भाजपा नेताओं के घर पर ही दिख रहा है। पहले खाद्य तेलों के दाम दुगुने करवा दिया, डीजल के दाम बढ़ने से माल परिवहन बढ़ गया है। चुनाव के पहले अब और नहीं महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाली भाजपा जनता को मार रहे हैं।
इस प्रदर्शन कार्य में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कोको पाधि ,रायपुर जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा , युवा नेता रोशन खान और अरमान खान एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।