पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन पर जताया शोक

 गोरखपुर 
संतकबीरनगर से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन पर भाजपा में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी समेत कई बड़े नेताओं ने इस पर गहरा शोक जताया है। लंबी बीमारी के बाद बुधवार की रात गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में शरद त्रिपाठी का निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि शरद त्रिपाठी के निधन से उन्‍हें और बहुत सारे लोगों को काफी दु:ख पहुंचा है। समाज की सेवा और पीड़ित, शोषित लोगों के लिए काम करना उन्‍हें प्रिय था। संतकबीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्‍होंने अद्वितीय प्रयास किए। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।