पूर्व सांसद पप्पू यादव पर दर्ज प्राथमिकी की जांच शुरू

छपरा 
कोरोना काल में अमनौर सामुदायिक केन्द्र परिसर में रखीं दर्जनों  एम्बुलेन्स के साथ जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा कथित छेड़छाड़ , तोड़फोड़, फिरौती मांगने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी व संयोजक के साथ बदसलूकी मामले में दर्ज केस की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा थाने के एएसआई राम पदारथ पंडित को दिया गया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कि घटना की  तहकीकात की जा रही है । ऐसे अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । इस घटना पर वरीय अधिकारी खुद नजर बनाये हुए हैं।  

 अमनौर के विश्व प्रभा  सामुदायिक भवन परिसर में सांसद मद से उपलब्ध करायी गयी एंबुलेंस को लेकर पिछले दो दिनों से जारी चर्चा को लेकर यहां बाजार गर्म ।  जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही हैं। सारण के चौमुखी विकास के लिये हमेशा तत्पर रहनेवाले नेता हैं। लगभग 35 -40 एम्बुलेन्स अभी भी लोगों को सेवा दे रही है। ग्रामीण क्षेत्र में इधर कोरोना के डर की वजह से कुछ पंचायतों के चालकों ने एम्बुलेन्स वापस कर दी थी। दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि सामुयिक भवन परिसर में एंबुलेंस  नहीं रखी जानी चाहिए थी।