पूरे प्रदेश में 16 जून से स्कूल खोलने के बाद स्कूल सफाई कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ

Table of Contents

Raipur. | प्रांत व्यापी गांधी यात्रा एवं राजधानी में विशाल प्रदर्शन के बाद कमेटी का गठन कर 1 साल से स्कूल सफाई कर्मचारियों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 16 जून से स्कूल खोलने के बाद स्कूल सफाई कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खंडेकर, संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि कमेटी के अध्यक्ष कमलप्रीत सिंह के स्थानांतरण के बाद स्कूल सफाई कर्मचारियों की कोई सुनवाई शासन स्तर पर नहीं की जा रही है। निरंतर आंदोलन प्रदर्शन लंबे आंदोलन के बाद भी अंशकालिक से पूर्णकालिक ना करने से स्कूल सफाई कर्मचारीयों व्यापक आक्रोश व्याप्त है और अब आरपार के आंदोलन के लिए चरणबद्ध तरीके से मैदान में कूद गए हैं।