भोपाल
पुलिस मुख्यालय की सुस्त चाल के चलते आधा साल बीत जाने के बाद भी राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसर आईपीएस होने का इंतजार कर रहे हैं। इन सभी को पिछले साल 31 दिसंबर तक खाली हुए पदों के विपरित आईपीएस अवार्ड होना था, लेकिन इस मामले में अब तक प्रस्ताव दिल्ली नहीं पहुंच सका है।
सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस मुख्यालय के कुछ अफसरों को आस थी कि जुलाई तक आईपीएस अफसरों का कॉडर रिव्यू हो जाएगा। जिसके चलते राज्य पुलिस सेवा के कई अफसरों को आईपीएस अवार्ड हो जाएगा, लेकिन अब तक कॉडर रिव्यू नहीं होने के चलते राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को इस साल अब तक आईपीएस अवार्ड नहीं हो सका।
अब राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को आईपीएस बनाए जाने की कवायद पुलिस मुख्यालय ने तेज कर दी है। जुलाई में तेज हुई कवायद के बाद यह माना जा रहा है कि अगस्त या सितंबर में ये अफसर आईपीएस हो जाएंगे।
प्रस्ताव में भेजेंगे 33 अफसरों की जानकारी
पुलिस मुख्यालय गृह विभाग को प्रस्ताव भेजेगा। प्रस्ताव में 33 अफसरों की जानकारी दी जाएगी। यहां से यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यदि कोई आपत्ति नहीं आई तो 11 अफसरों को आईपीएस अवार्ड के लिए डीपीसी होगी। प्रस्ताव फाइनल होने के बाद डीपीसी की तारीख दी जाएगी। इस जानकारी में वर्ष 1997 बैच के भी कुछ अफसरों का भी रिकॉर्ड यूपीएससी तक जाएगा।
इस साल हो जाएगा पूरा 1995 बैच आईपीएस
इस साल आईपीएस अवार्ड होने के साथ ही वर्ष 1995 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को यह बैच पूरा हो जाएगा। इस बैच के अफसरों को आईपीएस अवार्ड पिछले चार साल से हो रहा है। बैच इतना बड़ा था कि सभी अफसरों को आईपीएस बनने में चार साल लग गए। इस वर्ष 1996 बैच के कुछ अफसर भी आईपीएस अवार्ड होंगे। वर्ष 1996 बैच के 12 अफसर हैं, इनमें से कुछ इस वर्ष पदोन्नत होकर आईपीएस होंगे, जबकि यदि कॉडर रिव्यू हुआ तो बाकी के अफसर भी इस साल पदोन्नत हो सकते हैं।