पुलिस ने सील कीं तीन दुकानें, मचा हड़कंप,लॉकडाउन की अनदेखी भारी

 शेरघाटी 
गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय से मील-भर दूर जीटी रोड पर स्थित गोपालपुर कस्बे में शासन के द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन की खुलेआम अनदेखी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन दुकानों को सील कर दिया है। पुलिस दस्ते के साथ मौजूद शेरघाटी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि दुकानों को बंद रखने के शासन के आदेश के बावजूद कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को हटाकर तत्काल दुकानों को भी सील किया गया है। पुलिस कार्रवाई की जद में आने वाली दुकानों में एक कपड़े की है, जबकि दूसरी दुकानों में श्रृंगार सामग्री बेची जा रही थी। एक डिजिटल स्टूडियो और कंप्यूटर केंद्र को भी खाकी वर्दीधारी कर्मियों ने सील किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। मौके पर शेरघाटी के थानेदार अरविंद कुमार भी थे। सीओ ने बताया कि सील दुकानों को निश्चित समयसीमा के भीतर खोले जाने पर एफआईआर भी की जाएगी। इससे पूर्व शेरघाटी के गोलाबाजार में भी तीन दुकानें सील की गई थीं।

शेरघाटी में लॉकडाउन का मजाक बनाने वालों को एसडीएम की फटकार
शेरघाटी शहर में लॉकडाउन की पाबंदियों का जायजा लेने के लिए दिन में कई दफा होने वाली पुलिस की गश्त के अलावा शुक्रवार को शेरघाटी के एसडीएम और डीएसपी भी सड़क पर उतरे। इस दौरान पाबंदियों का मजाक बनाने वाले कई बाइक सवारों और पैदल चलने वाले राहगीरों को अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाई। 

एसडीओ ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों में स्थित दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा भीतरी इलाकों और संकीर्ण गलियों की दुकानों पर भी नजर रखी जा रही है। शहर में कुछ स्थानों पर तैनात की गई पुलिस ने वाहन चालकों को रोका और उनसे बाहर निकलने की वजह भी पूछी। बगैर किसी कारण के सड़क पर आए लोगों को फजीहतों का भी सामना करना पड़ा। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों के अलावा ग्रामीण इलाकों के कस्बों-बाजारों में भी लॉकडाउन का प्रभावी ढंग से पालन कराने की जिम्मेवारी अधिकारियों को दी गई है।