पुलिस को चकमा देकर भागने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार

राजनांदगांव। पत्नी की हत्या कर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए सब्जी व्यापारी मुकेश सोनकर ने दूसरे जिले के थाने जाकर अपना जुर्म कबूल किया। बसंतपुर पुलिस आरोपी को लेकर राजनांदगांव पहुची।

उल्लेखनीय है कि थाना बसंतपुर क्षेत्र के राजीव नगर का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पति ने पत्नी की हत्या राड से किया जाना बताया जा रहा है पति ने पत्नी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और चकमा देकर फरार हो गया जहां पति द्वारा पत्नी के सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद पति मुकेश सोनकर उम्र लगभग 41 वर्ष बसंतपुर थाने पहुंचा व अपनी पत्नी की गुमशुदगी की बात जबानी तौर पर बताई। जब पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची तो चाबी जमातपारा में होना बताया फिर पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जब पड़ोसी को अंदर दीवार से भेजा तो मुकेश की पत्नी मृत अवस्था मे सोफे पर आधे लेटी अवस्था मे मिली। सुबह फोरेंसिक टीम पहुंची व जांच शुरू की। बताया गया कि आरोपी सब्जी का व्यवसाय करता था व उसकी दो पत्नी थीं, किसी बात पर कहा सुनी हुई और मुकेश ने अपनी पत्नी 32वर्षीय अनिता सोनकर  के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी आरोपी ने बालोद जिले के गुंडरदेही थाने में पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। बसंतपुर पुलिस उसे लेकर राजनांदगांव पहुंच गई है जिसका एमएलसी किया जाना है।