नई दिल्ली
साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बात शुरू हो गई है। इसके तहत शनिवार को भारत और यूरोपियन यूनियन लीडर्स के बीच वर्चुअल समिट हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच तीन मुख्य समझौते हो सकते हैं। जिसमें आपसी व्यापार, निवेश की सुरक्षा, जियोग्राफिकल इंडिकेशन समझौता शामिल है। आपको बता दें कि भारत और यूरोपियन यूनियन बड़े व्यापारिक पार्टनर हैं और यूरोपियन यूनियन ने भारत में काफी व्यापारिक निवेश किया हुआ है। यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों ने कहा है कि इस समिट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है।