पिनराई विजयन ने दूसरी बार संभाली केरल की सत्ता 

तिरुवनंतपुरम
तटीय राज्य केरल में गुरुवार को राजनीतिक इतिहास बदल गया, जहां एलडीएफ ने दूसरी बार पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतकर सरकार बनाई। साथ ही पिनराई विजयन ने सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कोरोना महामारी को देखते हुए इस शपथ ग्रहण में कुछ चुनिंदा मेहमान ही बुलाए गए थे। विजयन के अलावा 22 मंत्री भी शपथ लेंगे, हालांकि इसमें से एक भी पुराना चेहरा नहीं होगा। 

दरअसल कोरोना महामारी की वजह से कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग हो रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को झटका दे दिया। जिस वजह से गुरुवार दोपहर 3.30 बजे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पिनराई विजयन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ऐसे में अब आधिकारिक रूप से केरल में सरकार गठन का काम पूरा हो गया है। आमतौर पर केरल में कोई सत्ताधारी पार्टी ने दोबारा जीत नहीं हासिल की है, लेकिन इस बार LDF ने पूरा इतिहास बदल दिया। वहीं शपथ ग्रहण के बाद ट्वीट कर पीएम मोदी ने सीएम विजयन को बधाई दी।