रायपुर। कुछ युवकों ने कल देर रात एक युवक की जमकर पिटाई करने के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में गंज पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक युवक का नाम देवा बताया जा रहा है।
पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी काम से मृतक देवा निकला हुआ था कि कुछ युवकों ने अचानक ही होटल रातपूताना के पास उस पर हमला कर दिया और उन युवकों ने देवा की जमकर पिटाई करने के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गंज पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक देवा के खिलाफ चाकूबाजी का भी थाने में दर्ज है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुराने मामले को लेकर युवकों ने उसकी हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।