पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए कंगना रनौत पहुंचीं बॉम्बे हाईकोर्ट 

 मुंबई 
कंगना रनौत और विवादों का पुराना नाता है। फिल्में हो या निजी जिंदगी किसी ना किसी वजह से कंगना चर्चा में आ ही जाती हैं। अब वह इस वजह से सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर रुख किया है। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने उनके पासपोर्ट रिन्यूअल पर आपत्ति जताई है।

 कंगना को शूटिंग के लिए विदेश जाना है। उनका पासपोर्ट 15 सितंबर को एक्सपायर हो रहा है। उन्होंने सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई मंगलवार को होगी। दरअसल कंगना पर बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह और जानबूझकर नफरत फैलाने का एफआईआर दर्ज किया था। अब पासपोर्ट विभाग ने इसी एफआईआर की वजह से पासपोर्ट रीन्यू पर आपत्ति जाहिर की है।