पाठ्यपुस्तक निगम का कार्यालय नवा रायपुर में आरंभ

रायपुर

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों का पालन करते हुए छग पाठ्यपुस्तक निगम का कार्यालय नया रायपुर विकास प्राधिकरण के ऑफिस काम्प्लेक्स ब्लॉक-पी सेक्टर 24 नया रायपुर में दिनांक 2 नवंबर से आरंभ कर दिया गया है। इस ऑफिस काम्लेक्स में वन विकास निगम, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, खनिज विकास निगम, छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय भी स्थित है।

नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के इस ऑफिस काम्प्लेक्स के कार्यालय भवन हेतु उक्त सभी निगम  मंडलों द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के अनुपालन में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने नया रायपुर में कार्यालय स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिये शासकीय उपक्रम एनआरडीए को राशि का भुगतान किया गया है। यह राशि किसी निजी मकान मालिक, निजी संस्था या व्यक्ति विशेष को नहीं दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम एनआरडीए द्वारा सेक्टर 24 में ऑफिस कलेक्स ब्लाक बी के भूतल में 10.94063 वर्ग फिट क्षेत्रफल का भवन की प्रीमियम दर 7440/- प्रतिवर्ग फिट की दर से 8,13,98.341 (आठ करोड़ तेरह लाख अठ्यान्चे हजार तीन सौ इकचालीस) मात्र से 90 वर्षों की लीज पर 30 वर्षों के लिये भू-भाटक 21.00.246 (इक्कीस लाख छियासठ हजार दो सौ छियालीस) देकर क्रय किया गया है, जिसे दो बार 30-30 वर्षों के लिये भू-गाटक देकर नवीनीकरण किया जा सकेगा। दोनों लीज चिनुअल के समय भू-माटक की राशि का निर्धारण सभी निगम मंडलों के लिये एनआरडीए के द्वारा किया जायेगा।