इस्लामाबाद
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें यह कहा गया था कि यहां के एक अधिकारी की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उच्चायोग ने कहा कि संबंधित महिला यहां और लाहौर पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में 'नेगेटिव' पाई गई हैं। भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी की पत्नी के आरएटी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर को लेकर यह स्पष्ट किया जाता है कि आरटी-पीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह जांच इस्लामाबाद पहुंचने पर की गई। वहीं लाहौर में भी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई।'
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इससे पहले बताया था कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार और वाहन चालकों सहित क्वारंटाइन रहने को कहा है। दरअसल पिछले हफ्ते भारत से यहां आने पर इनमें से एक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने रविवार को बताया कि 12 अधिकारी और उनके परिजन शनिवार (22 मई) को वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान आए थे।सभी 12 अधिकारियों के पास कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट थी लेकिन पाकिस्तान के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इनकी फिर से जांच की गई।
प्रवक्ता के मुताबिक, 'पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच में एक अधिकारी की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि हुई।' वैश्विक महामारी पर पाकिस्तान की शीर्ष इकाई 'नेशनल कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' (एनसीओसी) ने मामले की समीक्षा की और सभी अधिकारियों, उनके परिजन और वाहन चालकों को क्वारंटाइनरहने की सलाह दी। अधिकारी ने कहा, 'भारतीय उच्चायोग को एनसीओसी के दिशानिर्देंशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।'















