‘पांड्या स्टोर’ ऐक्ट्रेस शाइनी दोशी ने रचाई शादी, मंगेतर संग घर में ही लिए सात फेरे

'पांड्या स्टोर' (Pandya Store) और 'जमाई राजा' (Jamai Raja) जैसे टीवी शोज में नजर आईं ऐक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) के साथ 15 जुलाई को सात फेरे लिए। शाइनी दोशी और लवेश की शादी की तस्वीरें (Shiny Doshi wedding photos) और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

शादी के लिए शाइनी दोशी ने लाल रंग की साड़ी और जूलरी पहनी थी, वहीं लवेश ने वाइट कुर्ता पजामा और पिंक पगड़ी पहनी।

हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में शाइनी दोशी की दोस्त और ऐक्ट्रेस प्रणिता पंडित ने बताया था कि कोरोना महामारी के कारण शादी में बहुत ही कम लोगों को बुलाया गया है। शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शामिल हुए। शादी शाइनी के घर पर ही हुई। प्रणिता ने बताया था कि शाइनी दोशी और लवेश खैरजानी इस साल नवंबर या दिसंबर में एक बड़ी पार्टी देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

शाइनी दोशी और लवेश खैरजानी को प्रणिता पंडित ने ही मिलवाया था। दोनों उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। वहीं 14 जुलाई को शाइनी दोशी और लवेश खैरजानी की मेहंदी सेरिमनी हुई, जिसमें कपल ने जोरदार डांस किया।