नई दिल्ली
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा। इंग्लिश टीम की ओर से डेविड मलान और जैक क्राउले ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में साकिब महमूद ने चार विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 141 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 141 रनों के लक्ष्य को महज 21.5 ओवर में हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हार पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करके बाबर आजम की टीम से मजे लिए हैं।
माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान को क्रिकेट खेलते देखना पसंद है। एक ऐसी टीम जो अपना दिन होने पर दुनिया में किसी भी टीम को हरा सकती है, लेकिन दिन ना होने पर किसी भी टीम से हार भी सकती है।' मलान ने 69 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाए जबकि क्राउले ने 50 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट फिल साल्ट (07) के रुप में गंवाया जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे लेकिन इसके बावजूद इस मैच में खेल रहे हैं और उन्होंने एक ओवर ही फेंका। मुख्य टीम के खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड दूसरी टीम के साथ खेल रही है। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने वनडे में डेब्यू किया।