नई दिल्ली
पद्म श्री, भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद भारत में चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक समारोह में पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्म निर्माता करण जौहर और एकता कपूर इस साल के 119 पद्म पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं। इस बार 102 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार मिला है, वहीं 7 लोगों को पद्म विभूषण और 10 लोगों को पद्म भूषण सम्मान मिला है। कंगना रनौत, अदनान सामी, करण जौहर और एकता कपूर को पद्मश्री सम्मान मिला है। 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, कंगना रनौत को चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आज, 8 नवंबर को राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में इन सितारों को ये सम्मान दिया गया।
Popular Playback singer Adnan Sami khan conferred Padma Shri by #PresidentKovind at @rashtrapatibhvn #PadmaAwards2020 #PeoplesPadma pic.twitter.com/8UpnzNXO2E
— PIB India (@PIB_India) November 8, 2021
निर्माता एकता कपूर ने ट्विटर पर लिखा, “विनम्र और अभिभूत। इंडस्ट्री में मेरा प्रवेश तब शुरू हुआ जब मैं सिर्फ 17 साल की थी। मैंने लगातार सुना कि मैं ‘बहुत छोटी’, ’बहुत कच्ची’ हूं। सालों से मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को पूरा करना कभी भी ‘बहुत जल्द’ नहीं होता है और ‘बहुत छोटा’ होना शायद सबसे अच्छी बात है। आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया है, मैं विनम्र हूं।”
President Kovind presents Padma Shri to Ms. Ekta Ravi Kapoor for Art. She is the chief mentor and Joint Managing Director of Balaji Telefilms Limited, a company engaged in producing Indian soap operas, reality TV and entertainment in several Indian languages. pic.twitter.com/0mvVdepJN6
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 8, 2021
करण जौहर ने भी इस खबर को साझा करने और आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। करण ने लिखा- “ऐसा बहुत बार नहीं होता है कि मेरे पास शब्दों की कमी होती है, लेकिन यह एक ऐसा अवसर है पद्म श्री। देश में नागरिक पुरस्कारों में से एक प्राप्त करने के लिए ऐसा सम्मान। अभी बहुत सारी भावनाओं से अभिभूत। हर दिन अपने सपने को जीने, बनाने और मनोरंजन करने के अवसर के लिए विनम्र, उत्साहित और आभारी भी। मुझे पता है कि मेरे पिता को गर्व होगा और काश वह यहां मेरे साथ इस पल को साझा करने के लिए होते। ”
Thank you sir, it was an honour and beyond!🙏🏻 https://t.co/SFnBFbasuK
— Karan Johar (@karanjohar) November 8, 2021
थियेटर और टीवी आर्टिस्ट सरिता जोशी को भी इस साल पद्म श्री सम्मान दिया गया।
#PresidentKovind confers the Padma Shri on veteran theatre and television artist Sarita Joshi#PresidentKovind #PeoplesPadma pic.twitter.com/W0O6DJSeCz
— PIB India (@PIB_India) November 8, 2021