बंसत शर्मा।राजनांदगांव.
- पत्रकार को महंगी पड़ी पोर्न चैटिंग
- लगा 2 लाख का चूना
- शिकायत के बाद मामला हुआ शांत
- प्रेस क्लब का है पदाधिकारी।
एक ओर सरकार पोर्न चैटिंग और पोर्न वीडियो की साइड को बंद करने की लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन इस धंधे से जुड़े लोग नए- नए तरीके अपना रहे हैं और युवाओं को इस गंदे काम की ओर खींच रहे हैं। इस धंधे के जुड़ी युवतियों सहित पोर्न साइड को चलाने वाले युवक लोगों को वाट्सएप चैटिंग के जरिए आसानी से अपने जाल में फंसा रहे है। एक ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव में भी सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक सभ्य परिवार से नाता रखने और पेशे से पत्रकारिता करने वाले और प्रेस क्लब में बतौर पदाधिकारी पोर्न चैटिंग में ऐसा फंसा की अपनी लाज बचाने 2 लाख रुपए भी गवाए। उसके बाद भी मामला शांत नही हुआ तो पुलिस से शिकायत भी की। पुलिस की हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ।
ऐसे फंसा पत्रकार
मिली जानकारी के अनुसार उक्त पत्रकार को कही से पोर्न चैटिंग का वाट्सएप नम्बर मिला और फिर क्या था, उक्त अधेड़ पत्रकार की जवानी जाग गई और रात में चैटिंग शुरू की। पहले तो दोनो के बीच मधुर- मधुर चैटिंग हुई उसके बाद उक्त युवती ने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने कपड़े उतारे और उक्त पत्रकार से भी कपड़े उतारने को कहा। धीरे- धीरे यह सिलसिला और आगे बढ़ा। उक्त युवती द्वारा अधेड़ पत्रकार की वीडियो चैटिंग के दौरान फोटो निकाल ली और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का काम। अधेड़ पत्रकार ने अपनी लाज बचाने और अपने परिवार की बदनामी को बचने के लिए उक्त युवती की मांग के अनुसार किश्तों में 2 लाख रुपये भी दे डाले। लेकिन बात नही बनी तो उक्त अधेड़ पत्रकार ने अपनी पूरी दास्तान पुलिस को बताई और पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। तब जाकर ब्लैकमेलिंग रुकी।
कई युवा भी फंस रहे जाल में
मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की पोर्न चैटिंग में नाबालिग युवक, युवतियो सहित कई सभ्रांत परिवार के लोग भी फंस चुके हैं । अपनी बदनामी और परिवार की इज्जत बचाने के लिए लाखों रुपए गवा चुके हैं, ताकि परिवार की बदनामी ना हो। ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं । लेकिन ऐसे मामलों में 95% लोग पुलिस की मदद नहीं लेते हैं। जिसके चलते और कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है।