पटाखों पर सरकार की सख्ती, इन राज्यों में लगाई पाबंदी

नई दिल्ली,

दिवाली का फेस्टिवल जब भी आता है, तब-तब पटाखों को जलाने से लेकर उसे बेजने तक पर बहस छिड़ती है. ऐसे में बहुत से लोगों का मानना है कि Covid-19 के बुरे दौर में पटाखें का इस्तेमाल ही बेकार है, जो सीधा इम्यूनिटी पर असर करती है.

वहीं कई लोगों को सांस की भी परेशानी होती है. दिलावी आते ही सरकार कड़े नियम लागू कर देती है. इस मौके पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारों ने कड़े नियम लागू कर दिए हैं. कुई राज्यों ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि कुछ राज्य सरकारों ने ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दे दी है.

इन वजहों से लगाई गई रोक

हालांकि ये नियम कुछ ही समय सीमा के लिए है. वहीं देखा जाए तो दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में सर्दी के मौसम में पहले ही एयर क्वालिटी काफी खराब रहती है.  ऐसे में लोगों का मानना है कि पटाखें जलाने की वजह से ज्यादा पॉपुलेशन वाले छोटे शहरों में भी गहरा असर पड़ेगा. फिलहाल इन सभी बातों को ध्यान में रखते हिए देश के कई शहरों में पटाखों को लेकर आदेश जारी किए हैं. जो लोग दिवाली पर पटाखें जलाएंगे उन लोगों को फाइन देना होगा. आइए बताते हैं किन शहरों में पटाखों को बैन कर दिया गया है.

राजस्थान (Rajasthan) में 2 घंटे पटाखें जलाने की छूट

पॉल्यूशन के मामले में हानिकारक प्रभाव और कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 1 अक्टूबर से पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने इस साल Diwali 2021 पर ग्रीन पटाखों जलाने और बेचने की अनुमति दी है. एनसीआर क्षेत्र को छोड़कर अन्य जिलों में दीपावली पर दो घंटे यानी रात 8 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखों जलाने की अनुमति दी गई है.

पंजाब (Punjab) में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध

राज्य सरकार ने पंजाब में पटाखों के भंडारण, वितरण, बिक्री, उपयोग और निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि त्योहारों पर सरकार द्वारा ग्रीन पटाखों के उपयोग और बिक्री की अनुमति दी गई है. प्रदेश में दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक ही लोगों को पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति

पश्चिम बंगाल में वायु पॉल्यूशन को देखते हुए पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि दिवाली और छठ पूजा पर ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी. इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. लोग दिवाली पर रात 8 से 10 बजे और छठ पूजा पर शाम 6 से 8 बजे तक ग्रीन पटाखे जला सकते हैं.

इन राज्यों में पटाखे पर बैन

बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे कई अन्य राज्यों ने फेस्टिव सीजन में पॉल्यूशन के लेवल को देखते हुए कुछ जिलों में पटाखों की सेल और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक विशिष्ट समय निर्धारित किया है जब लोग पटाखे फोड़ सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार ने पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन लोगों से इस साल पटाखे जलाने से परहेज करने का अनुरोध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here