पंजाब के CM पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

Amarinder Singh submits resignation: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार अमरिंदर सिंह  ने अपने पद को छोड़ने का फैसला किया.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं।  मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने पहले ही बताया था कि अमरिंदर सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियया गांधी से बात की और बार-बार हो रहे ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी एवं नाखुशी जताई. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने के बारे में फैसला किया.

कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम पांच बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव है.