पंचतत्व में पार्थिव शरीर विलीन, अब दिलों में रहेंगे जिंदा सिद्धार्थ शुक्ला….

मुंबई

सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है लेकिन वह दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी मां, बहनें, बहनोई, शहनाज गिल और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। उनके बिग बॉस के साथी भी आखिरी दर्शन के लिए श्मशान पहुंचे। सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद शहनाज गिल पहली बार मीडिया के सामने नजर आईं। जब वह घर से निकलीं तो भाई शहबाज गाड़ी में उनको हिम्मत देते रहे। गाड़ी में शहनाज बेसुध नजर आईं। वहीं गाड़ी से निकलीं तो आंसुओं से भीगे चेहरे ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की मां की तबीयत भी खराब थी। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवीज से किया गया। इस दौरान श्मशान घाट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। कोविड को देखते हुए लोगों को वहां जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि इस दौरान भारी बारिश की परवाह किए बिना उनके फैंस एक झलक पाने के लिए बाहर डटे रहे।

मॉडलिंग से टीवी तक का सफर 

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी में डेब्यू किया। उनका पहला सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ था। सिद्धार्थ को ‘बालिका वधू’ से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया। सिद्धार्थ हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here