न्यौता देकर टीकाकरण के लिये करें आमंत्रित – मंत्री पटेल

भोपाल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास एवं खरगोन तथा छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वर्चुअल मीटिंग कर हरदा, खरगोन और छिन्दवाड़ा में अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के लिये पीले चावल से न्यौता देकर लोगों को आमंत्रित करें। पटेल ने कहा कि जीवन-रक्षा के लिये कोरोना के दोनों डोज लेना जरूरी है।

मंत्री पटेल हरदा के साथ ही प्रभार के जिलों में आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने 25 एवं 26 अगस्त को प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान-2 में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिये प्रभावी रणनीति को और अधिक पुख्ता बनाने के निर्देश दिये। पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत कर गाँव-गाँव में प्रत्येक बस्ती और मजरे-टोले में लोगों को ससम्मान पीले चावल देकर न्यौता देने के निर्देश दिये। पटेल ने कहा कि महाअभियान को प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकेगा।