न्यायधानी में 17 नग हीरे के साथ दो गिरफ्तार

बिलासपुर
उत्तरप्रदेश से हीरे लाकर प्रवीण राय और मनोज कुमार सारथी छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में 17 नग हीरे को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें हीरों सहित गिरफ्तार कर लिया। जप्त हीरे की कीमत लगभग 72 हजार रुपये बताई जा रही हैं।

मुखबिर से सिविलि लाइन पुलिस को मिली कि मंदिर चौक के आसपास दो युवक चोरी के हीरा बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी लेकिन वे गोलमोल जवाब दे थे, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती तब उसने अपना नाम प्रवीण राय जांजगीर के कोटमी सोनार का और मनोज कुमार सारथी बिलासपुर के कस्तूरबा नगर का रहने वाला बताया।

पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 17 छोटे साइज के हीरे को जप्त कर लिया और इनकी वजन कराया गया तो 80 सेंट पाया गया , जिसकी कीमत 72000 है। दोनों ने यह भी बताया है कि वे हीरे यूपी के मुजफ्फरपुर से लाकर यहां बेचने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी हैं।