रायपुर
आम लोगों से सरोकार रखने वाले विषय पर्यावरण सरंक्षण और स्वच्छता के बाद अब नशे के विरूद्ध जन जागरूकता लाने युद्ध नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे की अगुवाई में कल शुक्रवार 3 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। संयोगवश इस दिन दुबे का जन्मदिन भी है,उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि उनके जन्मदिन का अनमोल तोहफा होगा यदि वे इस अभियान में उनके साथ सहभागी बनते हैं। इस अभियान को लेकर आज उन्होने सहयोगियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
साइकिल चलाकर करेंगे अभियान की शुरूआत
साइकिल रैली प्रातः 7.15 बजे सुंदरनगर गेट से प्रारंभ इसका समापन नवीन बूढ़ा तालाब गार्डन पर होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग सम्मिलित होगें. प्रमोद दुबे ने बताया कि लगभग 71 माह से लगातार इस अभियान को अलग अलग वाडों में प्रदूषण मुक्त रायपुर हेतु वृहद वृक्षारोपण चलाया गया। कोरोना काल में उक्त अभियान को 01 वर्ष के लिये स्थगित रखा गया था जिसे पुनः युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को जोडकर प्रारंभ किया जायेगा।
प्रत्येक माह की 03 तारीख को साइकिल रैली निकाल कर रायपुर शहर की बस्तियों में नशा मुक्त अभियान चलाया जायेगा। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया जायेगा। जहां छालीवुड अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा आमजनों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाएंगे। उनके जन्मदिन पर केक – मिठाई न लावें उसकी जगह-जगह फल लावें ताकि गरीब और निर्धन लोगों को इसका वितरण किया जा सकें।
दुबे ने बताया कि जन्मदिवस के अवसर पर विगत 5 वर्षों से चलाए जा रहे मुहिम नो व्हीकल डे अभियान पूरी तरह से सार्थक रहा है
”हजार मिलों की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती हैं” रायपुर शहर को नशा मुक्त करने के लिए शहरवासियों ने पहला कदम उठा लिया है और इसी कड़ी में नये वर्ष में अपने शहर को प्रदूषण मुक्त एवं नशा मुक्त शहर बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ायगें। साथ ही माह के 1 दिन पैदल साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर अपने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में दृढ निश्चय करेंगे।
दुबे ने कहा कि आज की हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर जाते दिख रही है और इसी को रोकने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर जिस प्रकार से नो व्हीकल डे अभियान की शुरुआत की थी उसी प्रकार इसे नया स्वरुप प्रदान करते हुए युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की शुरुआत रहे है और इस दौरान महीने की 3 तारीख को अलग-अलग मोहल्लों में साइकिलिंग करते हुए लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करेंगे और युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करेंगे।