ग्वालियर
गजराराजा मेडिकल कॉलेज सहित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कर रहे स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन में 50% अंक लाना जरूरी होगा। जो ये अंक नहीं ला पाएंगे वे मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। यह निर्देश नेशनल मेडिकल कमीशन ने दिए हैं।
यह जानकारी जीआरएमसी के चिकित्सा शिक्षकों के लिए मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी की 3 दिवसीय कार्यशाला के दौरान मेडिकल एजुकेशन यूनिट के समन्वयक डॉ. अजय गौड़ ने बुधवार को मेडिकल स्टूडेंट्स को दी। पैथलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा अयंगर ने विभिन्न पाठ्यक्रम प्रक्रियाओं के बारे में बताया। बानस मेडिकल कॉलेज पालनपुर के प्रो. डॉ. एमके आनंद ने कहा कि शिक्षक पढ़ाने से पहले प्लानिंग करें कि कैसे पढ़ाए कि छात्र आसानी से समझ जाएं।