निगम 8 अगस्त देवरी गोशाला में लगायेगा 1008 पौधे -निगम कमिशनर

मुरैना
नगर निगम कमिशनर अमरसत्य गुप्ता ने निगम  के अन्तर्गत समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिये कि  अंकुर कार्यक्रम के तहत देवरी गोशाला में 8 अगस्त को 1008 पौधे लगाना है । इस कार्य मे कोई कोताही न बरते। उन्होने ये निर्देश आज गाडी अड्डा में  बैठक के दोरान दिये। कमिश्नर ने कहा कि 8 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की  तैयारी  अभी से प्रारंभ करदी जायें कार्यक्रम भव्यता के साथ होना चाहिए । कार्यक्रम के नोडल ललित शर्मा रहेगे । 8 अगह्त को सभी अधिकारी कर्मचारी शतप्रतिशत उपस्थित देवरी गोशाला पर देगे । उस दिन जिसमें 1008 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 कमिश्नर ने निर्दशो मे कहा कि देवरी गोशाला में सभी पेड़ लगेंगे, जिसमें मेडिसिन प्लांट और रिलीजीएस प्लांट , धार्मिक प्लांट, फुलवारी प्लांट एवं फ्रूट के प्लांट रोपित किए जाएंगे।