नहीं मिले वैक्सीन के नए डोज, बचे 5 हजार से चल रहा है टीकाकरण

 भोपाल
भोपाल जिले में वैक्सीन की रफ्तार थमती नजर आ रही है क्योंकि जिले को वैक्सीन नए डोजों को आवंटन नहीं हुआ। मसलन पुराने बचे हुए 5000 हजार डोज का ही आज शहर के 12 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं कल और परसों वैक्सीनेशन बंद रहेगा। इसके अलावा नोबल निजी हॉस्पिटल में स्पूतनिक के फर्स्ट डोज लगाए जा रहे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेंद्र दुबे ने बताया कि आज शहर के 12 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
 

इनमें आॅनसाइट एवं आॅनस्पॉट दोनों तरीके से स्लॉट बुक किए जा रहे हैं। इनमें से एम्स, हमीदिया अस्पताल, सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर एवं अशोका गार्डन, शासकीय स्कूल बैरसिया एवं आनंद नगर हायर सेकंडरी स्कूल में कोविशील्ड के डोज लगाए जा रहे हैं। एम्स, गर्ल्स स्कू ल बैरागढ़, नवीन कन्या स्कूल तुलसीनगर, शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल मिसरोद, 25वीं बटालियन एवं मानसरोवर कॉलेज में कोवैक्सीन के सेकंड डोज लगाए जा रहे हैं। वहीं, नोबल हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. सर्वेश मिश्रा ने बताया कि स्पूतनिक वी के फर्स्ट डोज लगाए जा रहे हैं। इसमें आॅनसाइट एवं आॅनस्पॉट स्लॉट बुकिंग की सुविधा है। यहां 1145 रुपए का भुगतान स्पूतनिक के फर्स्ट डोज लगवा सकतें हैं।  

फिर बढ़े मरीज, 23 नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि राजधानी समेत प्रदेशभर में कोरोना के मरीजों में फिर से वृद्धि शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही नए एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि एक दिन पहले तक नए केसों की संख्या 19 और पुराने एक्टिव केसों की संख्या 392 थी जो बढ़कर नए केसों की संख्या 23 और पुराने एक्टिव केसों की संख्या 396 पर पहुंच गई।
 प्रदेश के 1687 फीवर क्लीनिकों में 74372 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें  भोपाल में 5,इंदौर में 9,जबलपुर में 2 ,बैतूल एवं हरदा में 2-2 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा खरगौन,राजगढ़,रतलाम तथा सिहोर में एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई। अभी तक प्रदेशभर में टोटल 12956135 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 790172 लोगों की रिपोर्ट