नव पदस्थ एसडीएम ने जैजैपुर ब्लाक का किया निरीक्षण

जैजैपुर
नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी रेना जमील (आईएएस) ने पद संभालते ही  तीसरे दिन  शुक्रवार को सक्ती अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अंतर्गत आने वाले जैजैपुर ब्लॉक का अपने राजस्व अमले के साथ औचक निरीक्षण किया।

अनुविभागीय अधिकारी सबसे पहले तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के पश्चात तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, और लोगो की समस्याओं से अवगत हुए जिसमे दतौद के एक पीड़ित महिला अपने बनाये हुए मकान को तोड?े के लिए तहसीलदार और गांव की सरपंच पर आरोप लगाया जिसमे आईएएस अधिकारी ने पीड़ित महिला की समस्या को ध्यान से सुनी और अतिशीघ्र उचित कार्यवाही की आश्वासन दिया। साथ ही एक वकील ने तहसीलदार रामविजय शर्मा की भी शिकायत किये और जैजैपुर निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए नवपदस्थ अधिकारी से शिकायत की कि मेरे खुद की जमीन को किसी अन्य के नाम कर देने का आरोप लगाया। जिसमे फाइल और हाई कोर्ट की कॉपी को लेकर एसडीएम आफिस में शिकायत करने को कहीं जिसमे उचित जांच कर कार्यवाही करने की आश्वासन दिया। साथ ही लिंग कोर्ट की पेशी भी लिये और तहसीलदार को किसानों की हितों में कार्य करने को कहा किसी भी किसानों को बेवजह परेशान न हो इसका ध्यान देने को कहा।

विधायक ने पहुच कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि रबी फसल में किसानों की समस्याओं के बारे में कहा कि टावर की समस्याओं को भी अवगत कराया किसानों की जमीन आॅनलाइन की समस्या है 40 प्रतिशत किसानों की जमीन अपडेट नही हुआ है सड़क का मुआवजा बेलादुला से कलमीडीह का आजपर्यंत तक नही मिला जिसके जमीन गया है उनका मुआवजा मिलना चाहिए।बिना पटवारी प्रतिवेदन की रवि फसल मुआवजा बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।

गंदगी देखकर भड़क गई आईएएस अधिकारी
जनपद सीईओ को पंचराम घृतलहरे को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल जनपद परिसर को साफ सफाई करवाने को कही साफ सफाई नही होने के कारण नाराजगी जाहिर किये और सभी आॅफिस कमरे में जा जाकर निरीक्षण किये और जहाँ जरूरत है वहा तत्काल मराम्मत करवाने को कहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
ड्यूटी से नदारत कर्मचारी को शोकाज नोटिस जारी करने स्टोनो को कही और तत्काल कार्यवाही करने को कही सभी वार्डो में घूम घूम कर निरीक्षण किया मरीजो का हाल जानने की कोशिश किये यहां भी हॉस्पिटल की कर्मचारियों की रवैया को देखकर नाराजगी जाहिर किये और व्यवस्था सुधारने को एवं कर्मचारियों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने की हिदायत दिए

जर्जर भवन हाई स्कूल का निरीक्षण किया
आपको बता दे कि जैजैपुर ब्लाकके जाने माने हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल जो दूर दूर तक के बच्चे पढ?े आने वाले नामी स्कूल आज अपने आंसू निकाल रहे है जर्जर होने के बाद बच्चे पढ?े को मजबूर हो गए है और शासन से स्कूल भवन स्वीकृति होने के बाद नया भवन बनने की राह ताक रहे स्कूल राजनीतिक फंडा कहे या शासन प्रशासन की कमजोरी कहे जो कई वर्षों से स्कूल भवन स्वीकृति के बाद भी नही बन पा रही है जो समझ से बाहर है बरहाल नव पदस्थ आईएएस अधिकारी ने आश्वासन दिए है कि यथाशीर्घ हरसंभव प्रयास कर भवन निर्माण को प्रगति करवाने की आश्वस्त किये

मुक्तिधाम बनाने विवादित जगह का निरीक्षण किया
जैजैपुर में नया मुक्तिधाम निर्माण की जगह को लेकर अनेको चर्चा हवा की तरह फैली हुई है वर्षों पहले स्वीकृति के बाद भी आज पर्यंत तक निर्माण नही हो सका अब इसे क्या कहा जाए एक पक्ष तालाब होना बताया जा रहा है तो एक पक्ष धरसा जमीन बताया जा रहा है जिसके कारण मौके पर एसडीएम पहुचे और सोमवार तक फाईल सक्ती कार्यालय मंगाया गया है जो भी हो तत्काल कार्यवाही कर निर्माण कार्य किये जाने का आश्वासन दिए।