नगर निगम रायपुर के 10 जोनों  के 70 वार्डाे  में निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड एवं  नल कनेक्शन से संबंधित आवेदन का निराकरण किया गया

रायपुर 

नगर पालिक निगम रायपुर के  शहरी गरीबी उपशमन विभाग की प्रभारी अधिकारी एवं उपायुक्त श्रीमती कृष्णा देवी खटीक ने जानकारी देते हुए बताया किविगत दिनांक 23 मई से 6 जून 2022 तक नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों  के  समस्त 70 वार्डाे  में निराश्रित पेंशन योजनाओं  राशन  कार्ड एवं  नल कनेक्शन सेसंबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने वार्डवार शिविर का आयोजन किया गया।

समस्त 70 वार्डों  में  शिविर  के माध्यम से  निराश्रित पेंशन  से संबंधित  कुल 299 आवेदन  पत्र प्राप्त हुए  जिसमें 235 आवेदन पत्र निराकृत किये गये । शेष  64 आवेदनों  का शिविर स्थल में  ही पात्रता का परीक्षण कर नियमानुसार निराकरण किया गया। राशन कार्ड से संबंधित  कुल प्राप्त 450 आवेदनों  में से  सभी 450 आवेदनों  का शत प्रतिशत संख्या में शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह नल कनेक्शन  के कुल प्राप्त 156 आवेदनों में 109 आवेदनों  का निराकरण किया गया एवं शेष 47 आवेदनों  का शिविर स्थल में  ही पात्रता परीक्षण नियमानुसार कर निराकरण किया गया।