रायपुर
बर्तन बैंक को आज से नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक क्रमांक 5 द्वारा महापौर एजाज ढेबर के आदेशानुसार जोन के तहत आने वाले पण्डित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड नम्बर 42 के अंतर्गत गाँधी नगर सामुदायिक भवन के परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नो पॉलीथिन महाभियान एवं जीरो वेस्ट मैनेजमेंट को समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आमजनों के मध्य व्यवहारिक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से प्रारम्भ कर दिया गया. नगर निगम जोन क्रमांक 5 के अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव एवं जोन कमिश्नर महेंद्र पाठक के निर्देश पर जोन 5 के जोन कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा की उपस्थिति में बर्तन बैंक का शुभारम्भ किया गया. बर्तन बैंक का संचालन एनयूएलएम के तहत गोमती महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से किया जायेगा. बर्तन बैंक से समाज के निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को सस्ती न्यूनतम दरों पर स्टील के बर्तन उपलब्ध हो सकेंगे.जिससे अधिक से अधिक संख्या में निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को बर्तन बैंक का वांछित लाभ प्राप्त हो सकेगा. इस हेतु महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को जोन अध्यक्ष एवं जोन कमिश्नर ने समाजहित में पर्यावरण संरक्षण हेतु बर्तन बैंक का आमजनों को सहज एवं सर्वसुलभ सुविधा देने सुचारु संचालन के निर्देश दिये हैँ.













