जहानाबाद
बैठक में डीएम ने कहा कि शहर तथा कस्बों के कपड़ा, रेडिमेड व अन्य कई सामग्रियों के दुकानदार छुप-छुपाकर कारोबार कर रहे हैं। जिलाधिकारी नवीन कुमार और एसपी दीपक रंजन ने शुक्रवार को लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर समीक्षा बैठक की। ऐसी जानकारी मिली है कि दुकानदारों ने अपना-अपना मोबाइल नंबर दुकान के बाहर चिपका दिया है। उक्त नंबर से संपर्क कर लोग खरीदारी कर रहे हैं और बेवजह भीड़ लगा रहे हैं। शटर गिराकर कारोबार किए जाने की सूचना मिली है।
महिलाओं की भीड़ भी दिख रही है। डीएम और एसपी ने ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि सुबह छह बजे से 11 बजे तक महिला पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती बाजार में की जाएगी। जवान और अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अनुमान्य दुकानों को छोड़कर बाकी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहें। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सुबह सात बजे से 11 बजे तक ऑटो और बाइक चालकों के खिलाफ सख्ती बरती जाए। ऐसा भ्रम फैला हुआ है कि 11 बजे तक ऑटो और बाइक चलाने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि बगैर पुख्ता कारण के बाजार निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो बार-बार बाजार आते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को कतई बाजार में प्रवेश नहीं करनें दें। डीएम ने कहा कि बेवजह पैदल निकलने वालों पर भी कार्रवाई होगी। डीएम ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शादी-विवाह समारोह के लिए अनुमति लेने आए लोगों को यह समझा दें कि भीड़-भाड़ लगाई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी हालत में 50 से अधिक लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों को भी शादी समारोह में आने के लिए अनुमति अनिवार्य होगा। बैठक में बॉर्डर सीलिंग के स्थान पर जवानों के बैठने के लिए जगह बनाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना पर थोड़ा लगाम लगा है। ऐसे में आम लोगों का भी दायित्व है कि इसके प्रसार के बढ़ने पर रोक लगाने में सहयोग करें। उने कहा कि लोग मास्क का हर-हाल में उपयोग करें। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर बिल्कुल नहीं निकलने दें।