नई गाइडलाइंस जारी- बुजुर्गों और दिव्‍यांगों को अब वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं जाना होना दूर

नई दिल्ली
वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों को अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए दूर-दराज के टीकाकरण केंद्र पर जाने की परेशानी नहीं होगी। बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। केंद्र सरकार की कोविड-19 वैक्सीन टास्क ग्रुप ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश सरकारों को घर के पास कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित करने की सलाह दी थी। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड -19 (NHCVC) ने अब विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्‍सीनेशन पर नई गाइडलाइन भेजी है।

 गाइडलाइन में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्‍यांगों तक वैक्सीन की पहुंच आसान बनाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर उनके घरों के आस-पास ही बनाए जाएं। इस योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल होंगे, जिन्हें वैक्सीन की अब तक एक डोज भी नहीं मिल पाई है। इसके तहत दिव्‍यांगजनों का टीकाकरण भी किया जाएगा। वैक्सीन सेंटर अब समुदाय आधारित स्थानों जैसे स्कूल, वृद्धाश्रम, पंचायत स्थान, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) द्वारा निर्धारित स्थान पर स्थापित किए जा सकते हैं। इन वैक्सीन सेंटरों का निर्माण नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड -19 (एनएचसीवीसी) द्वारा किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने ये फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तकनीकी विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर ली है। जिसमें कहा गया था कि वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर, उनके एरिया में ही होना चाहिए। ताकी टीकाकरण प्रक्रिया में बुजुर्गों और दिव्‍यांगों को हिस्सा लेने में ज्यादा परेशानी ना हो। इस वैक्सीन सेंटर को लेकर सरकार ने क्या-क्या कहा?
 
1 जून के बाद जारी होंगे निर्देश 2. विकलांग लोग (जिनको यात्रा करने में कठिनाई है) वे भी इस वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन ले सकते हैं। 3. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इन वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन की दोनों डोज होनी चाहिए। 4.उपर्युक्त लक्षित लोगों को छोड़कर, किसी भी अन्य व्यक्ति को इन केंद्रों पर वैक्सीनेट नहीं किया जाएगा।