धर्मांतरण रोकने के लिए प्रत्येक ग्रामपंचायत में धर्म समिति स्थापित कर धर्मसेना बनानी चाहिए – प्रबल प्रतापसिंह जुदेव

गोवा,

मेरे पिताजी ने उनके कार्यकाल में लाखों लोगों की घरवापसी की है । उनके इस राष्ट्रनिर्माण के कार्य को मैं और मेरी टीम आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं । हमने अभी तक १५ हजार लोगों की घरवापसी की है । हमारे कार्यकर्ताओं पर अनेक बार मिशनरी तथा नक्सलवादियों द्वारा आक्रमण हुए हैं तथा अनेक बार धमकियों का भी सामना करना पडता हैपरंतु हमारा यह कार्य अविरत चलता ही रहेगा । हिन्दुओं का धर्मांतरण करनेवाली विदेशी शक्तियों के पास प्रचंड धन और साधन हैं । धर्मांतरण रोकने के लिए प्रत्येक ग्रामपंचायत में धर्म समिति स्थापित कर धर्मसेना बनानी चाहिएऐसी मांग छत्तीसगढ के भाजपा के प्रदेशमंत्री प्रबल प्रतापसिंह जुदेव ने की । वे दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ के तृतीय दिन फोंडागोवा स्थित ‘रामनाथ देवस्थान’ के विद्याधिराज सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे ।

इस अवसर पर व्यासपीठ पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेईसाई पंथ छोडकर हिन्दू बनी तेलंगाना की श्रीमती एस्थर धनराजछत्तीसगढ में लाखाें हिन्दुओं की घरवापसी करनेवाले भाजपा के प्रदेशमंत्री प्रबल प्रतापसिंह जुदेव और नेपाल के विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष शंकर खरेल उपस्थित थे ।

इस अवसर पर सी.बी.आईके भूतपूर्व संचालक एमनागेश्वर राव ने कहा किअनेक राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून हैतब भी उजागर रूप से बडी मात्रा में हिन्दुओं का धर्मांतरण कर भारत को तोडने का षड्यंत्र चल रहा है । धर्मांतरण की समस्या देशव्यापी होने के कारण संविधान के अनुच्छेद 25 में सुधार कर उसमें से धर्म का प्रचार करना (Propagate Religion) यह शब्द हटा देना चाहिए । इसके साथ ही गोवा सरकार को विधानसभा में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए । तब ही अवैध  धर्मांतरण पर संपूर्ण प्रतिबंध लगेगा । स्वयं के धर्म का पालन करने में किसी प्रकार की रोक लगाने की आवश्यकता नहीं हैपरंतु अन्यों को फंसाकरबलपूर्वक अथवा उनकी असहायता का अनुचित लाभ उठाकर किए जानेवाले धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है । तेलंगाना की एस्थर धनराज ने कहा किमैं स्वयं ईसाई थीपरंतु अमेरिका जाने के पश्चात बाइबिल का अध्ययन करने पर मेरे ध्यान में आया किउसमें तर्कशास्त्र नहीं है । आगे भारत में आने पर मिशनरी लोगों द्वारा धर्मांतरण के लिए चल रहे षड्यंत्र देखकर उसके विरोध में जागृति चल रही है तथा धर्मांतरित हिन्दुओं को पुनः हिन्दू धर्म में लाने का तथा युवकों को समुपदेशन करने का काम कर रही हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here