धमतरी में नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

धमतरी
12 जुलाई को निकले वाला भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार भी जिले में नहीं निकाली जाएगी। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि। अभी फिलहाल जिले में 20 से 25 ही संक्रमित मरीज हैं लेकिन जिला प्रशासन और जगदीश मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बताया कि धमतरी शहर में आयोजित की जाने वाली रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना जताई जा रही थी और पिछले दो – तीन दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण जिला प्रशासन ने जगदीश मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक ली जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 12 जुलाई को निकलने वाले भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को फिलहाल स्थगित किया जाए। उन्होंने ट्रस्ट की ओर से चाही गई अन्य कार्यक्रमों की अनुमति जैसे मंदिर परिसर में पूजा-प्रतिष्ठान, प्रसाद एवं काढ़ा वितरण तथा महाआरती की अनुमति निर्धारित तिथि एवं समय के लिए दिया है। ये सभी आयोजन के समय जगदीश मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोरोना गाइडलाइन जैसे-मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन करना अनिवार्य होगा।