नई दिल्ली
देश में लगातार आ रहे चार लाख से ऊपर नए मामले और रिकॉर्डतोड़ मौतों के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने रविवार को अपने पहले से लागू लॉकडाउन को 17 मई तक यानी एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया। कोरोना के कहर ने लगभग पूरे देश को ही अपनी चपेट में ले लिया है। अब दो दर्जन से ज्यादा ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां आज यानी सोमवार से कोरोना पर काबू पाने के लिए या तो लॉकडाउन लगाया है या फिर सख्त पाबंदियां।
तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी ने भी सोमवार से दो हफ्ते के शटडाउन का ऐलान किया है तो वहीं कर्नाटक ने 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। इससे पहले केरल ने भी शुक्रवार को नौ दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी।