देश में 24 घंटों में 46164 नए केस,अकेले केरल में 31445

नई दिल्ली

भारत में एक बार फिर से लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से केरल सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं।

भारत में पिछले दिन के मुकाबले बढ़े 8,571 मामलों के पीछे सिर्फ एक बड़ा कारण नजर आ रहा है और वो है केरल में कोरोना के मामलों में दोबारा से उछाल। बता दें कि बीते दिन केरल में 31,445 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। वहीं, 20,271 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।…और वहां अब पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते हुए 19.03% पर पहुंच गया है।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों में हल्की गिरावट देखी गई। बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 648 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 607 हो गया। केरल में बीते दिन 215 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। बता दें कि मंगलवार को भारत में 25 हजार मामले सामने आए थे। दो दिनों के भीतर देखा जाए तो देश में 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज की गई है।

क्या तीसरी लहर का केंद्र बनता जा रहा केरल?

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 31,445 नए मामले सामने आए हैं। तीन महीने बाद यहां एक दिन में 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं यहां कोरोना पॉजिटीविटी रेट बढ़कर 19 प्रतिशत हो चुका है। बुधवार को यहां कोरोना के चलते 215 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 19,972 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं। पिछली बार केरल ने 30,000 का आंकड़ा 20 मई को पार किया था जब यहां 30,491 मामले दर्ज किए गए थे।

राज्य सरकार के अनुसार, बुधवार को यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19 प्रतिशत के ऊपर चला गया। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी होने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो चुकी है। इस बीच सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।

ओणम के बाद बढ़ा संक्रमण

डॉक्टरों और कई हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा था कि ओणम उत्सव के बाद केरल में कोरोना के मामले बढ़ेंगे और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। 27 जुलाई से, बकरीद समारोह के बाद कुछ दिनों के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। इस समय भी केरल में लगभग हर दिन 20,000 के करीब नए मामले आ रहे थे। सरकार की तरफ से आगे कहा गया कि मंगलवार से अब तक 20,271 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या 36,92,628 और सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,292 है।

एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटों में 1,65,273 सैंपल की जांच की गई और 19.03 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए। अब तक 3,06,19,046 सैंपल की जांच की जा चुकी है। सबसे ज्यादा 4,048 मामले एर्नाकुलम में आए हैं। इसके बाद त्रिशूर (3,865), कोझीकोड (3,680), मलप्पुरम (3,502), पलक्कड़ (2,562), कोल्लम (2,479), कोट्टायम (2,050), कन्नूर (1,930) अलाप्पुझा ( 1,874), तिरुवनंतपुरम (1,700), इडुक्की (1,166) पठानमथिट्टा (1,008) और वायनाड (962) का नाम आता है।