देश के वीर जवानों को रक्षा बंधन पर राखी भेज दी बधाई…. अनुप्रभा पार्लर एंड अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव

रायपुर

अनुप्रभा पार्लर एंड अनुप्रभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव सारे पदाधिकारी, अनुप्रभा पार्लर एंड अनुप्रभा फाउंडेशन के बहनों ने नई दुनिया के इस अभियान के साथ रक्षा बंधन समारोह में देश के वीर जवानों को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी और मिठाई भेज कर बधाई दी जवानों भाईयों की रक्षा की कामना |WhatsApp Image 2021 08 21 at 10.31.19 AM

दुश्मन से घिरी देश की सरहद से लेकर नक्सल के गढ़ तक बाघा बॉर्डर से लेकर बस्तर तक 24 घंटे देश की सेवा में लगे जवान अपनी बहनों से हजारो किलोमीटर दूर रहकर भारत की सीमाओ की रक्षा कर रहे हैं |WhatsApp Image 2021 08 21 at 10.31.20 AM 1 घर से दूर होकर भाई बनके दीनरात तैनात खड़े रहते हैं, ऐसे ही भाईयों की रक्षा की कामना करते हुए भारत की बहनों ने अनुप्रभा फाउंडेशन की सारी बहनों व मेंबर्स ने उनकी सुरक्षा की कामना करते हुए राखी और मिठाई भेजी है | जिसमे नई दुनिया का सहयोग है। योगी  ,मनोरमा, ज्योति , कीर्ति , उषा दीदी ,सुषमा , रीना , रेनू ,रेनू सक्सेना , विभा , ममता , किरण , मंजू, कांता , मोना ,स्वीटी ,गुंजा ,लता , बबीता ,श्वेता , शीला , लिली, पारुल,महुआ , सुषमा , विनीता , अनुराधा , नीलिमा , रानी ,रानी पाठक ,विभा , एवं अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी सदस्य सहयोग किया |