देश की भारतीय जनता पार्टी मोदी की सरकार किसान विरोधी सरकार – राजेश पांडेय

राजधानी रायपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर चौक में पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया गया

रायपुर ।। कृषि कार्य में होने वाले उपकरणों पर जीएसटी लागू कर देश के किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है पहले भी तीन काले कानून किसान विरोधी कानून लाने का प्रयास यह मोदी सरकार कर चुकी है जिसका इस देश के किसानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस किसान विरोधी काले कानून को लाने से रोका गया फिर किसानों के कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे में लाकर किसानों को कमज़ोर करने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है l

हर उस काले कानून का विरोध होगा जो किसानों के विरुद्ध होगा पहले भी किसानों ने पुरजोर विरोध किया तब जाकर मोदी कुंभकरण की निद्रा से जगे अब फिर किसानों को छलने का प्रयास यह मोदी सरकार कर रही है जिसका छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करता है किसानों के हित में इसे भी वापस लेना होगा नहीं तो हर ब्लॉक हर पंचायत स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा l