शिवपुरी
शिवपुरी के न्यू ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार देर रात 60 साल के जगदीश शर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। चाय का ठेला लगाने वाले शर्मा रात में दुकान बंदकर घर लौटे थे। घर की सीढ़ियां चढ़ते समय उन पर घात लगाए बैठे आरोपी ने हमला किया। आरोपी चाकू मकान के बाहर बने सुलभ काॅम्प्लेक्स के बाहर फेंक कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौके से चाकू बरामद कर लिया है।
उधर, पत्नी का कहना है कि रात को खाना बना रही थी। तभी अचानक पति के चीखने की आवाज आई। मैं भाग कर बाहर आई तो वे दरवाजे के पास जमीन पर बेहोश पड़े हुए थे। मकान की सीढ़ी पर जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, खून से सने कुछ पैसे और एक बीड़ी बंडल पड़ा हुआ था। संभवतः पैसे और बीड़ी मृतक हाथ में लेकर सीढ़ी चढ़ रहे होंगे। वहीं, लोगों का कहना है कि जगदीश जब रात में दुकान से घर आ रहे थे तो कुछ लोगों ने उसके पीछे एक युवक को आते देखा था।
रोजगार की तलाश में आया था शिवपुरी
जगदीश शर्मा मूलतः मुरैना के जाड़ोखर गांव का रहने वाला था। वह करीब 25 साल पहले रोजगार की तलाश में शिवपुरी आया था। उसके परिवार में उसके अलावा उसकी दो बेटियां साधना व नीता हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी साधना मुरैना में रहती है। जबकि छोटी बेटी नीता गुजरात में रहती है। अभी दोनों पति-पत्नी शिवपुरी में गर्ल्स स्कूल के पास एक किराए के मकान में अकेले रहते थे।