रायपुर
क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय लगातार दूसरे दिन पं.दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम  में 18+ के युवाओं को वैक्सीनेशन कराने के लिए उनका उत्साहवर्धन के करने के साथ उन्हें जागरुक करने के लिए एक पुस्तक का वितरण भी किया।
इस दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाए रहें और सजग रहें ताकि कोरोना की चपेट में आने से बच सकें। इस दौरान वैक्सीनेशन कराने सुबह 6 बजे से आए युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए एक पुस्तक का वितरण किया जिसमें कोरोना से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं। उन्होंने इस दौरान युवाओं से अपील करते हुए सभी को धैर्य रखने का सलाह देते हुए कहा कि पारी आने पर सभी को कोरोना का टीका जरुर लगेगा। भूपेश सरकार युवाओं के शतप्रतिशत फ्री में टीकाकरण के लिए वचनबद्ध है।
 
            
