लखनऊ
शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता दूसरी शादी करना चाहता था। पति के इरादों की भनक लगने पर पत्नी विरोध करती थी। इस बात को लेकर कई दिनों से दंपती के बीच कलह हो रही थी। मंगलवार रात भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी पर तेजाब फेंक कर युवक भाग निकला। तेजाब गिरने से झुलसी महिला की चीख सुन कर मकान मालिक मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
खिन्नी चौराहे के पास संडीला निवासी गोपी परिवार के साथ रहता है। वर्ष 2009 में गोपी ने दिल्ली निवासी रेनू से शादी की थी। रेनू के अनुसार शादी के कुछ वक्त बाद ही उसके साथ मारपीट की जाने लगी थी, लेकिन रेनू पति के साथ रहती रही। इस बीच रेनू ने तीन बच्चों को जन्म दिया। पीड़िता के मुताबिक बीते कुछ वक्त से गोपी के एक युवती से संबंध थे। वह अक्सर देर रात तक युवती से फोन पर बात करता रहता था। पति के हावभाव बदलते देख रेनू को शक हुआ था।
परिचितों से बात करने पर गोपी के युवती से संबंध होने की बात सामने आई थी। इस बात का रेनू विरोध कर रही थी। पीड़िता के मुताबिक गोपी ने दूसरी युवती से शादी करने का मन बना लिया था। वह रेनू और बच्चों को छोड़ना चाहता था। मंगलवार रात इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।













