दुर्ग जिला के 100 साहित्यिक- सांस्कृतिक प्रतिभाओ का 26 को सम्मान

दुर्ग 

प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच एवं भिलाई की संस्था मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा रविवार 26 जून को इस्पात नगरी भिलाई में दुर्ग जिला में साहित्य व संस्कृति के मोर्चे पर अनूठा कार्य कर रहे 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान “कविता उत्सव” का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमे स्थानीय कवि काव्य पाठ कर सकेंगे। यह आयोजन 26 जून को दोपहर 3 बजे से स्वामी विवेकानंद सभा भवन, स्मृति नगर भिलाई में रखा गया है। आयोजक संस्था द्वय की ओर से राजेश पराते, शुभम साहू, गोविंद पाल एवं ओम प्रकाश शर्मा ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में विविध क्षेत्र की प्रतिभाओ को सम्मानित करने का कार्य जारी है।

इस क्रम में मुक्तकंठ साहित्य समिति भिलाई के साथ मिलकर दुर्ग जिला हेतु यह संयुक्त आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक  तापस दास गुप्ता करेंगे। विशेष अतिथि नरेंद्र सिक्केवाल अति. पुलिस अधीक्षक , रजनीकांत श्रीवास्तव पूर्व महाप्रबंधक एवं राजीव चौबे अध्यक्ष स्मृति नगर सोसायटी रहेंगे। इस अवसर पर संगीत प्रस्तुतियां भी होंगी। यह आयोजन अनेक विशिष्टताओं को स्वयं में समाहित किये हुए है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से नवोदित और स्थापित दोनों धाराओ की प्रतिभाओं का अभिनंदन किया जा रहा है। इससे जिले के साहित्य व संस्कृति कर्मियों को मंच व प्रोत्साहन दोनों प्राप्त होगा तथा वे और अधिक मुखरता के साथ रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रदेश के गाँव, कस्बो व शहरों में आज बडी संख्या में लेखन कार्य हो रहा है। नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने सशक्त प्रयासों की जरूरत है। इस क्रम में यह आयोजन नये लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। दोनों आयोजक संस्थाओ द्वारा इस अवसर पर लौह नगरी सहित समूचे दुर्ग के प्रबुद्ध नागरिको को आमंत्रित किया गया है।