दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच की सुविधा

रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से होकर चलने वाली दुर्ग -उधमपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 08215 / 08216 दुर्ग- उधमपुर- दुर्ग स्पेशल में दुर्ग  7,14, 21, जुलाई एवं 28 जुलाई, को 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थाई रूप से दी जा रही है।