दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट भी जुटी टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में

नई दिल्ली
 जर्मन एथलीट अलिसा स्मिट (Alica Schmidt) दुनिया की सबसे खूबसूरत और सेक्सिएस्ट एथलीट में से एक हैं. अपनी तस्वीरों से अलिसा इंटरनेट पर अकसर छाई रहती हैं. वो दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीटबनने का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.   

जर्मनी की फ्यूचर स्टार स्मिट

जर्मनी की एथलीट अलिसा स्मिट (Alica Schmidt) 22 साल की हैं. ये टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में लगी हैं. इन्हें जर्मनी का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.

दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया की एक मैगजीन बस्टेड कवरेज ने उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिला एथलीट का खिताब दिया था. जिसके बाद से ही वो बेहद फेमस हो गई थी.

जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

अलिसा स्मिट ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर लेवल से की थी. एलिसिया ने 2017 में हुआ अंडर-20 यूरोपिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 4×400 रिले और 400 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

इंटरनेट सेंसेशन हैं अलीसा स्मिट

इंस्टाग्राम पर अलीसा काफी एक्टिव हैं और उनके 1.6 मिलियन से फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें डालती रहती हैं. तस्वीर चाहे ट्रैक की हो या वेकेशन की, वो सभी में काफी हॉट लगती हैं.

बचपन से एथलीट बनने का सपना

जर्मनी के वॉर्म्स में 1998 में जन्मीं अलिसा स्मिड ने 7 साल की उम्र से ही रेस में शिरकत करना शुरू कर दिया था. हाईस्कूल के बाद उन्होंने एथलेटिक्स को करियर के तौर पर लेना शुरू किया. जब लगा कि वो जर्मनी की नेशनल टीम में जगह बनाने का दमखम रखती है, तो उन्होंने बर्लिन आकर एससीसी स्पोर्ट्स क्लब के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी.