दीया मिर्जा ने शेयर की बेबी बंप संग तस्वीर

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. उन्होंने अपनी प्रग्नेंसी का ऐलान सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए किया है. समंदर किनारे की इस तस्वीर में दिया अपनी कोख पर हाथ रखे नजर आ रही हैं. लाल रंग के इस फ्लॉवरी आउटफिट में अपनी तस्वीर साझा करते हुए इमोशनल पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें साझा की हैं.

तस्वीर के कैप्शन में दीया ने लिखा, "सौभाग्य मिला है… धरती मां के साथ एक होने का… जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं… तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का. सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का."