मुंबई
कोरोना की दूसरी लहर में अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वो अपने परिवार के साथ फिलहाल बेंगलुरू में हैं। दीपिका के अलावा उनके परिवार के तीन और सदस्य कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण, मां उजाला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अप्रैल महीने में ही दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। बताया जा रहा है कि एक्टर और एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेंगलुरु आए थे। बता दें दीपिका का पूरा परिवार बेंगलुरु में ही रहता है।
दीपिका बेंगलुरु अपने परिवार के संग समय बिताने गई थीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने ही दीपिका अपने पति रणनबीर के संग बेंगलुरु अपने परिवार से मिलने गई थी। वो बेंगलुरु अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पहुंची थी वहीं उनके पिता पहले से ही कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए गए है। उनकी हालत में अब काफी सुधार है और संभवव: इस सपतल के अंत तक अस्पताल से डिसचार्ज कर दिए जाएंगे।