दिव्यांगजन योजनाओं की समीक्षा के लिये राष्ट्रीय सदस्य 8-11 अगस्त तक म.प्र. में

भोपाल
मध्यप्रदेश में दिव्यांगजनों के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं, गतिविधियों और उन्हें दी जा रही सुविधाओं आदि की समीक्षा के लिये केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. सुकुमार और राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सदस्य डॉ. पवन स्थापक 8 से 11 अगस्त तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यह 2 सदस्यीय दल 8 अगस्त की शाम को इंदौर पहुँच रहा है। सदस्य 9 अगस्त को इंदौर और 11 अगस्त को भोपाल में दिव्यांगजन एडवोकेसी बैठक लेंगे।

आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक ने बताया कि इंदौर और भोपाल में होने वाली नि:शक्तजन कल्याण एडवोकेसी बैठक में गृह, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, पशुपालन, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, उद्योग, स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, परिवहन, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।