एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी खतरों के खिलाड़ी में धमाल मचा रही हैं. उन्हें धाकड़ गर्ल कहकर लोग बुला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वो एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन को लेकर भी चर्चा बटोर रही हैं. एक्ट्रेस को ये शो ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने लुक टेस्ट देने के बाद शो को करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस ने इसके पीछे का कारण बताया है.
बता दें कि शो में नकुल मेहता लीड रोल निभा रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा- जहां तक ऑनस्क्रीन मेरे शो में मेल एक्टर से उम्र में बड़े दिखने की खबरें हैं, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. क्योंकि जब मुझे शो ऑफर किया गया था और मुझे इस बारे में बताया गया था तो मैं और मेरा परिवार इसके बारे में सुनकर हैरान रह गए थे. लेकिन जब मैंने शो की टीम से फोन पर बात की, तो मैं लुक टेस्ट करने के लिए तैयार हो गई. मुझे लगा कि चलो लुक टेस्ट दें और देखें कि हमारी जोड़ी स्क्रीन पर कैसी दिखती है.
नकुल संग पसंद नहीं आई दिव्यांका को जोड़ी
आगे दिव्यांका ने कहा- इस किरदार को करने के बाद भी मैं इससे रिलेट नहीं कर पाई. मुझे लगता है कि ये एक पर्सनल च्वॉइस है. अगर मैं इससे रिलेट नहीं कर पा रही हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कोई और भी नहीं करेगा. कोई और इससे रिलेट कर सकता है और शो के साथ 200% न्याय कर सकता है. और मुझे यकीन है कि सीजन 2 बालाजी को एक और बड़ा हिट होगा.
आगे दिव्यांका ने कहा- 'मुझे ये महसूस हुआ कि नकुल और मैं मैच नहीं कर पाएंगे या हम ऑनस्क्रीन अच्छे नहीं दिखेंगे. मैं इस विचार के साथ ठीक हूं. मुझे लगता है कि कोई और जो फीमेल लीड की भूमिका निभाने निभाएगा, वो शो के साथ न्याय करेगा.'
बता दें कि दिव्यांका इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही हैं. शो में हर कोई उनकी परफॉर्मेंस से इम्प्रेस है. रोहित शेट्टी तो ये तक कह चुके हैं कि वो उन्हें फाइनल में देखते हैं.