नई दिल्ली,
नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस (Taj Express) के वातानुकूलित कोच में मामूली आग लग गई. उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी. रेलवे के अनुसार- सुबह सात बजकर 40 मिनट पर धुआं उठने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को तकनीकी जांच के लिए निजामुद्दीन और पलवल खंड के बीच पड़ने वाले हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोका गया.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी थी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया, “आग बुझा ली गई, सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह मामूली आग थी. असल में आग से ज्यादा यह धुआं था.”
आग लगने की खबर जैसे ही यात्रियों को हुई, लोग दहशत में आ गए. एक दिन पहले ही बेंगलुरु में एक ट्रेन पर पहाड़ से पत्थर गिरने का मामला सामने आया था. इससे ट्रेन पटरी से उतर गई थी. हालाँकि इस हादसे में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी.