दिल्ली मेट्रो फेज-4 में आरामदायक होगा सफर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे ट्रैवल

 नई दिल्ली 
दिल्ली मेट्रो फेज चार में 65.10 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर पर पहले ही दिन से ओपन लूप टिकटिंग वाले ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाएं जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि यात्रियों को सफर करने के लिए टोकन या स्मार्ट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। वह अपने बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे किराये का भुगतान कर पाएंगे। इससे मेट्रो स्टेशन पर लगने वाली कतार भी खत्म होगी। स्टेशन पर ओपन एएफसी गेट भी लगाने की तैयारी है, जिससे यात्रियों के प्रवेश का समय के साथ ऊर्जा बचाने में भी मदद मिलेगी। 

दिल्ली मेट्रो के मौजूदा नेटवर्क पर यह सुविधा फिलहाल एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर उपलब्ध है। अब मेट्रो फेज चार में डीएमआरसी पहले दिन से ही ओपन लूप टिकटिंग की सुविधा देने की तैयारी में है। मेट्रो सूत्रों की माने तो इससे यात्रियों को फायदा होगा कि उन्हें कार्ड रिचार्ज कराने या टोकन लेने में समय जाया नहीं करना पड़ेगा। वहीं मेट्रो को टोकन, टिकट वेंडिंग मशीन पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा, जिससे मेट्रो पर आर्थिक बोझ कम होगा। मेट्रो का कहना है कि न सिर्फ ओपन लूप टिकटिंग बल्कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी मेट्रो फेज चार पर पहले दिन से ही चलेगा। इससे दूसरे राज्य के मेट्रो कार्ड से दिल्ली के नेटवर्क पर सफर किया जा सकेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here