दिल्ली में लॉकडाउन का फिलहाल कोई इरादा नहीं: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने को लेकर अभी कोई विचार नहीं कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। सरकार की हालात पर नजर है, जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है वो हम उठा रहे हैं। लॉकडाउन के बारे में सरकार अभी नहीं सोच रही है। अगर भविष्य में लॉकडाउन की जरूरत महसूस होती है तो लोगों से बातचीत करके ही इस पर फैसला लिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को एक बैठक करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ये कहा है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की जरूरत नहीं है। हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। राहत की बात ये है कि मौतें काफी कम हो रही हैं, लोगों को अस्पताल और आईसीयू में भर्ती होने की जरूरत भी कम पड़ रही है। ये कोरोना की चौथी लहर केजरीवाल ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी वेब की बात हो रही है लेकिन दिल्ली में ये कोरोना की चौथी लहर है। जो कि पहले से कम खतरनाक है। इसमें मौत की दर कम है। उन्होंने बताया कि बीते साल अक्टूबर महीने में आईसीयू में 1700 के करीब मरीज थे, ये संख्या अब 800 है। तब 4000 नए मरीज आ रहे थे और 40 मौतें रोज हो रही थी। अब 7-8 मौतें रोज हो रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here